छोटे पर्दे के जाने माने कलाकर अनुपम श्याम ओझा का 63 की उम्र मे निधन हो गया है । वह टीवी सीरियल मन की आवाज़ प्रतिज्ञा से ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से प्रसिद्द हुए थे । अनुपम सिंह लम्बे समय से बीमार थे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था । वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे ।
पिछ्ले साल से थे बीमार
वह पिछले साल से बीमार थे । जिसके कारण वह आईसीयू में एडमिट थे । घर मैं तंगी चलने की वजह से उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई । इसी साल प्रतिज्ञा सीरियल के दूसरे सीजन की शुरुवात से वह शूट में जाते थे । और शूट खत्म होने के बाद हफ्ते में तीन बार वह डायलिसिस पर जाते थे ।
खास पहचान धारावाहिक शो से मिली
अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनको खास पहचान टेलीविजन से ही मिली । वह सीरियल प्रतिज्ञा से लोकप्रिय हुए थे । उन्हें अधिकतर नेगेटिव किरदार ही मिलता था । और वह इसे बखूबी निभाते थे । वह धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ में नजर आए थे। इसके अलावा उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में ‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘द वॉरियर’, ‘थ्रेड’, ‘शक्ति’, ‘हल्ला बोल’, ‘रक्तचरित’ और ‘जय गंगा’ आदि शामिल हैं।