2,350 total views, 2 views today
उत्तराखंड : देहरादून में पहला इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित कर दिया गया है । आज, यानी 1 नवंबर को इसका शुभारम्भ कर दिया गया है । इस एक्सचेंज को देहारादून के आईटी पार्क में स्थापित किया गया है । इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होने से इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ एक मजबूत इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित होगा ।
उत्तराखंड को डबल इंजन का फायदा मिल रहा है
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड को डबल इंजन का फायदा मिल रहा है । राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है । बलूनी ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति है ऐसे में इंटरनेट बेहद जरूरी है । इंटरनेट की कनेक्टिविटी हमारे लिए एक वरदान है ।
दो कुमाऊँ और दो गढ़वाल में होंगे स्थापित
बीते कुछ दिनों पहले सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में चार इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की थी । केंद्रीय मंत्री ने इन्हें खोलने की तब सैंद्धांतिक सहमति दी थी, जिसमें दो गढ़वाल व दो कुमाऊं मंडल में खोले जाने हैं । इनमें से एक इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ आज देहरादून में कर दिया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुमित्रानंदन पंत पार्क में स्वच्छता व वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित
उत्तराखंड: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बच्चे की मौत पर मां ने उत्तराखंड सरकार से की मार्मिक अपील
उत्तराखंड: खेल दिवस पर होगा खेल छात्रवृति योजना का शुभारम्भ, जानें