1,821 total views, 2 views today
यहां मायके गई एक विवाहिता अपने 7 माह के मासूम बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। पति ने एक युवक पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। गौजाजाली आम का बगीचा निवासी संजना सक्सेना पत्नी सौरभ सक्सेना ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उसका कहना है कि उसकी पत्नी संजना (20) 26 अप्रैल को मायके गई थी। इस के ठीक दूसरे दिन वह मुरादाबाद में रहने वाले कमल पुत्र सुरेश के साथ अपने सात माह के बच्चे को लेकर भाग गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत