May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: मायके गयी महिला अपने 7 माह के बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार

 1,821 total views,  2 views today

यहां  मायके गई एक विवाहिता अपने 7 माह के मासूम बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। पति ने एक युवक पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। गौजाजाली आम का बगीचा निवासी संजना सक्सेना पत्नी सौरभ सक्सेना ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उसका कहना है कि उसकी पत्नी संजना (20) 26 अप्रैल को मायके गई थी। इस के ठीक दूसरे दिन वह मुरादाबाद में रहने वाले कमल पुत्र सुरेश के साथ अपने सात माह के बच्चे को लेकर भाग गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।