May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: उत्तराखण्ड की महिलाओं में चुनौती को स्वीकार करने व उससे निपटने का एक अलग ही जज्बा है- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

 1,446 total views,  2 views today

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) से आज राजभवन में मिस उत्तराखंड 2022  ऐश्वर्या बिष्ट ने मुलाकात की। राज्यपाल श्री सिंह ने उन्हें FeminaMissIndia के फाइनल में चयनित होने व प्रतियोगिता में विजयी होने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।

महिलाओं में चुनौती को स्वीकार करने व उससे निपटने का एक अलग ही जज्बा है

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की महिलाओं में चुनौती को स्वीकार करने व उससे निपटने का एक अलग ही जज्बा है। वे उत्तराखण्ड की दिव्यता की प्रतीक हैं। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में महिलाओं की बड़ी भूमिका है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, MissUttarakhand2022 की प्रथम रनर अप हिमानी रावत, द्वितीय रनरअप मानसी ग्रेवाल, तृतीय रनरअप तमन्ना शाही व चतुर्थ रनरअप राजश्री डोभाल सिनमिट कम्यूनिकेशन के निदेशक दिलीप सिंधी, राजीव मित्तल भी उपस्थित रहे।