हल्द्वानी: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नैनीताल जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनित हुए हर्ष जलाल

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने संगठन को अधिक सक्रिय करने के लिए हल्द्वानी ग्रामीण के अध्यक्ष रहे हर्ष जलाल को नैनीताल जिले का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनित किया है।

जताया आभार

हर्ष जलाल ने अपने मनोनयन पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

संगठन की प्रदेश इकाई का निर्णय

नैनीताल जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिलाध्यक्ष राकेश बेलवाल के अतिरिक्त कार्यवाहक अध्यक्ष की मांग लंबे समय से हो रही थी। संगठन की प्रमुख इकाइयां बेताल घाट,रामगढ़,मुक्तेश्वर,भवाली, भीमताल,मुक्तेश्वर,पहाड़ पानी, गरम पानी,रामनगर,पिरुमदारा,मालधन चौड़,कोटाबाग, बैलपड़ाव, कालाढूंगी, बिंदुखता, लालकुंवा, हल्दूचौड़, गोला पार,चोरगलिया,यातायात नगर,हल्द्वानी, की मांग पर संगठन की प्रदेश इकाई ने उक्त निर्णय लिया है।
    
दी बधाई

हर्ष जलाल को जिले का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनित होने पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,आफताब हुसैन,जिलाध्यक्ष  राकेश बेलवाल, अजय कृष्ण गोयल,नेत्र बल्लभ जोशी,मनोज खुलबे,बालम सिंह बिष्ट,रमेश जोशी,राजेश अधिकारी,रमेश उपाध्याय,सहित सभी इकाई के अध्यक्षों ने बधाई दी है।