1,619 total views, 2 views today
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है इस बीच हल्द्वानी से झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है । भारी बरसात में ऊफान मारते नालो को पार करना एक युवक को महंगा पड़ गया और देखते-देखते वह पानी के तेज बहाव में बह गया ।
हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में पैदल पार करते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में पैदल पार करते समय एक युवक नाले में बह गया।बताया जा रहा है कि छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा अपने दो दोस्तों के साथ बसानी की तरफ घूमने गया था शाम छह बजे वह बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नदी को पार करने लगा जहां यह हादसा हो गया। वहीं युवक के बहने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अब तक नहीं लगा सुराग
सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा । रविवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश के लिए कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया जहां उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (6 फरवरी, सोमवार , फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए