हल्द्वानी: घर से नगदी और जेवरात चुराने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों धान मिल कॉलोनी के एक बंद घर से हजारों की नगदी और जेवरात चुराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कुछ दिनों पहले घर में हुई थी चोरी-

बीती 19 अप्रैल को कुसुम पत्नी सुनील कुमार साहू निवासी धान मिल कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनके घर से मनोज कुमार ने 28 हजार 500 रुपये की नगदी और जेवरात चुरा लिए थे।

पुलिस ने नगदी और जेवरात के साथ किया गिरफ्तार-

इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को टनकपुर रोड वार्ड नम्बर 4 जवाहर नगर निवासी मनोज कुमार को चोरी के 28 हजार 500 रुपये की नगदी और जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।