June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत: एसएसपी पंकज भट्ट

 983 total views,  2 views today

एसएसपी पंकज भट्ट ने सोमवार को थाना-चौकी समेत अग्निशमन विभाग टीम के साथ गोष्टी का आयोजन किया।

अपने-अपने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ–साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखेंगे

पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित गोष्टी में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने चौकी क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी गश्त कर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाएं।पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ–साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखेंगे।

चोरियों और सड़क हादसों को लेकर भी चिंता जाहीर करते हुए नाराजगी जताई

वीकेंड के दौरान निर्धारित किए गए रूट डाइवर्जन को शत प्रतिशत पालन कराएंगे। इसके अलावा उन्होंने शहर में लगातार हो रही चोरियों और सड़क हादसों को लेकर भी चिंता जाहीर करते हुए नाराजगी जताई।