उत्तराखंड के हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां आज हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में लोगों ने जमकर हंगामा किया।
महिला सफाई कर्मचारियों ने एक सफाई नायक को जमकर पीटा-
11 सूत्रीय मांगों को लेकर देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ आंदोलन में है। जिसके लिए देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में धरना दे रहे है। वही कुछ महिला सफाई कर्मचारियों ने एक सफाई नायक पर अभद्रता करने और मारपीट करने पर सफई नायक राजेंद्र को जमकर पीट दिया।
बमुश्किल शांत करवाया मामला-
जिस पर सफई नायक अपनी जान बचाने के लिए गार्ड रूम में घुस गया तो फिर से बाहर खींच लिया। जिस पर महिलाओं ने उसे बाहर खींच लिया। जिसके बाद हेलमेट, डंडे और चप्पलों से कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी। वही लोगों ने बीच-बचाव करने के बाद मामला बमुश्किल शांत करवाया। वही इस मामले में दो सफाई कर्मचारी संगठनों की तरफ से एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है।