जिला होशियारपुर के गांव सरहाला से जुड़ी खबर सामने आई है। इस गाँव की बेटी नवदीप कौर ने अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन कर दिया है। नवदीप कौर अमरीकी सेना में भर्ती हो गई है।
गांव को भी है गर्व-
जानकारी के अनुसार नवदीप कौर का जन्म अमृतसर में हुआ। अपने जन्म के बाद जब वह दो साल की थी। तब वह अपने माता-पिता के साथ अमरीका आ गई। वही उनकी इस उपलब्धि से परिवार वाले नहीं बल्कि गांव के लड़के और लड़कियां भी नवदीप कौर पर गर्व कर रहे हैं।