जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक नव-नियुक्त जिला कमांडर मारा गया। दक्षिण कश्मीर के अशमुजी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद उन्हें यह सफलता हाथ लगी।
मुठभेड़ स्थल से शव बरामद
जानकारी के मुताबिक अभियान के दौरान आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए, इसके बावजूद आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए संयुक्त दलों ने उन्हें बचाया और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया। गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का नवनियुक्त जिला कमांडर मुदासिर वागे मारा गया। वह कुलगाम के मालवान का निवासी था। आतंकी का मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है।