1,146 total views, 4 views today
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्तराखंड राज्य की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। 10 हिमालयी राज्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ।
शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी की गई । विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों व निकायों को सम्मानित किया।
काशीपुर का प्रदर्शन बेहद खराब
100 से कम शहरों वाले राज्यों में उत्तराखंड का देश में चौथा स्थान है। पिछले वर्ष की तुलना में राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में 95 अंकों की वृद्धि हुई है । नगर निगम देहरादून की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला । वहीँ काशीपुर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा ।
राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग राज्य – अंक – रैंकिंग ( हिमालयी राज्य )
उत्तराखंड – 1325
हिमाचल – 1050
नागालैंड – 1000
मणिपुर – 950
असम – 950
मिजोरम – 950
सिक्किम – 925
अरुणाचल – 925
त्रिपुरा – 900
मेघालय – 225
रानीखेत को 21 अंक प्राप्त
वहीँ छावनी परिषद में 62 शहरों की रैंकिंग में
लैंसडाउन को 18, रानीखेत को 21,
नैनीताल 31 अंक प्राप्त हुए ।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन