December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान,पढ़िए पूरी खबर

जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज शाम (मंगलवार) को जानकारी देते हुए बताया कि जेईई मेंस के तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 20 से 25 तारीख तक होगी । और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएगी । इस बार परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा ।

तीसरे और चौथे चरण के लिए कर सकते हैं आवेदन

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि जो उम्मीदवार पहले और दूसरे चरण में आवेदन नहीं कर पाए थे, वो तीसरे और चौथे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं । तीसरे चरण के लिए आवेदन 6 जुलाई से 8 जुलाई 2021 रात 11:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं । और चौथे चरण के लिए आवेदन 9 से 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते  हैं ।

परीक्षा केंद्र बदलने का दिया गया ऑप्शन

शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि जेईई मेन की परीक्षा 4 बार आयोजित की जाएगी । जिस भी परीक्षा में छात्र का स्कोर अधिक होगा वहीँ स्कोर कंसीडर किये जाएंगे । साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो छात्र परीक्षा का केंद्र बदलना चाहते हैं वे भी 6 से 8 जुलाई के बीच लॉग इन कर सकते हैं । छात्रों की सुविधा को देखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने का ऑप्शन दिया जाएगा ।

कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से किया जाएगा पालन

कोरोना की लहर को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या दुगुनी कर दी गयी है । और साथ ही कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी ।

error: Content is protected !!