कपकोट से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों यहां भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है। वहीं कपकोट तहसील के कीमू निवासी दानुली देवी पर भालू ने प्राणघातक हमला कर दिया।
भालू ने महिला पर किया प्राणघातक हमला-
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम महिला जंगल से चारा पत्ती लेकर लौट रही थी। तभी भालू ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद महिला को एंबुलेंस से सीएचसी कपकोट भर्ती किया गया। यहां से रात में विवाहिता को जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।
More Stories
सावधान: यूट्यूब पर डाली इस तरह की विडियो तो होगी कानूनी कार्रवाई
नैनीताल: बंदरों और लंगूरों के आतंक से लोग परेशान, निजात दिलाने की मांग
अल्मोड़ा: सुबह-शाम की ठंडी हवा और बारिश के बाद बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन