उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो गये हो, लेकिन अभी भी उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। जिसके लिए शासन प्रशासन भी सख्त है। इसी के चलते कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार अब रानीखेत और द्वाराहाट के बाजार साप्ताहिक अवकाश के दिन ही बंद रहेंगी।
रानीखेत बाजार सोमवार तो द्वाराहाट मंगलवार को रहेगा बंद-
कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार अब रानीखेत में बाजार सोमवार और द्वाराहाट में मंगलवार को बाजार बंद रहेगा। जिसमें कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलाइन में बाजार खोलने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया गया है।
कोविड नियमों का पालन अनिवार्य-
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड नियमों का पालन बेहद अनिवार्य है। जिसके लिए सभी को पूरी तरह से सर्तकता बरतनी भी जरूरी है।