May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (1 मई, उज्जवला दिवस)

 4,517 total views,  2 views today

◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- ‘आजादी का अमृत काल’ में देश में ऐसी न्यायिक व्यवस्था हो जिसमें सबको आसानी से और शीघ्र न्याय मिले।

◆ अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (मई दिवस)

◆ महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस

◆ गुजरात राज्य स्थापना दिवस

◆ विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा – राज्‍य स्‍तर पर न्‍यायिक अवसंरचना विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।

◆ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा – 12 से 14 वर्ष के 60 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई।

◆ खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्‍ली में दूसरे खेलों मास्‍टर्स गेम्‍स की शुरूआत की।

◆ एपीडा ने सभी आयु वर्गों के लिए सस्ती कीमतों पर विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज से बने उत्‍पादों का विक्रय शुरू किया।

◆ नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रहे, छह बार के ग्रैंड स्लैम विजेता बोरिस बेकर को दो साल कैद की सजा मिली है। ब्रिटेन की कोर्ट ने उन्हें 2017 में दिवालिया घोषित करने से जुड़े मामले में सजा दी है।

◆ प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने बताया, ‘फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट(FEMA) के तहत कार्रवाई हुई, सिओमी कंपनी के बैंक खातों में रखा पैसा जब्त कर लिया गया है।

◆ डीएचएफएल-यस बैंक केस: मुंबई, पुणे में बिल्डरों के ठिकानों पर सीबीआई ने ली तलाशी।

◆ भारत के चीफ़ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा है कि संविधान में विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका की ज़िम्मेदारियों को विस्तार से बांटा गया है। हमें अपनी ‘लक्ष्मण रेखा’ का ख्याल रखना चाहिए। अगर गवर्नेंस का कामकाज क़ानून के मुताबिक़ हो तो न्यायपालिका कभी उसके रास्ते में नहीं आएगी।