March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (30 नवंबर)

◆ काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर को 3 दिनों के लिए बंद किया गया है।

◆ देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 123 करोड़ के पार पहुंचा।

◆ उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

◆ जैक डोर्सी ने ट्विटर का CEO पद छोड़ा, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल नए सीईओ नियुक्त।

◆ फैशन डिजाइनर वर्जिल अबलोह का निधन, सोनम- प्रियंका से केंडल- बेला तक ने दी श्रद्धांजलि।

◆ स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री माग्‍देलि‍न आंद्रशॉन को फिर से पद पर नियुक्‍त कर दिया गया है। पिछले सप्‍ताह पद ग्रहण करने के कुछ घंटों के भीतर उन्‍होंने त्‍यागपत्र दे दिया था।

◆ संसद में कृषि कानूननिरसन विधेयक, 2021 पारित। लोकसभा और राज्यसभाने शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही इसे मंजूरीदी।

◆ राज्यसभा में 12 विपक्षी सदस्य वर्तमान शीतकालीन सत्र के बाकी समय के लिए निलंबित।

◆ केन्‍द्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए विशेष चेहरा पहचान तकनीक शुरू की।

◆ इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल कार्यक्रम का पहला संस्करण शुरू हुआ।

◆ प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों की संख्या बढ़ कर 43 करोड़ 87 लाख हुई।