1,324 total views, 2 views today
नगर में अतिक्रमण के खिलाफ पालिका अब सख्त रुख अख्तियार करेगी। अतिक्रमण को रोकने के लिए पालिका ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी हैं। जो जगह-जगह जाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएगी। दरअसल अल्मोड़ा नगर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। दिनों दिन बड़ रहा अतिक्रमण लोगों के लिए भी मुसीबत बन रहा है। मुख्य बाजार से लेकर नगर की सड़कों पर अतिक्रमण पसरा हुआ हैं। सड़कों पर फैले अतिक्रमण से कई बार नगर की यातायात व्यवस्था भी चरमरा जाती हैं। जबकि मुख्य बाजार में भी कई स्थानों ने अतिक्रमण के चलते आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पालिका कई बार अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुकी है। बावजूद नगर में अतिक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इधर पालिका अब अतिक्रमणकारियों पर सख्त रूख अपनाने जा रही है।
पूर्व में चयनित अतिक्रमण स्थलों पर टीम करेगी कार्रवाई
अतिक्रमण को लेकर पालिका ने पांच सदस्यीय टीम गठित की है। जो जगह-जगह जाकर अतिक्रमण की जगह को चिन्हित कर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी करेगी। जिसके बाद संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
5 सदस्यीय टीम अतिक्रमण के खिलाफ चलाएगीअभियान- महेंद्र यादव, ईओ नगर पालिका
नगर पालिका ईओ ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ पांच सदस्यी टीम गठित की गई हैं। जो जगह-जगह जाकर अतिक्रमण की जगह को चिन्हित करेगी। संबंधित को नोटिस भी भेजा जाएगा। इसके बाद भी अतिक्रमण नही हटाने पर पीपी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
More Stories
उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल
Health tips: गर्मियों में हेल्थ के लिए कौन सा पानी है फायदेमंद, जानिए
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में