March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: अस्पताल परिसर के बाहर नवजात को फेंककर जा रहे परिजनों को पकडा़

 2,403 total views,  4 views today

नैनीताल: गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के पास नवजान शिशु को फेंककर जाने की घटना से हड़कंप मच गया।अस्पताल परिसर कर्मियों ने परिजनों को बच्चा फेंकते हुए देख लिया तो उन्होंने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को रोक लिया।

बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा

जानकारी के मुताबिक प्रसूता महिला अविवाहित है।जब वह‌ अस्पताल के करीब पहुंची तभी उसे अचानक दर्द उठा और रास्ते में ही उसे प्रसव हो गया। साथ आई अविवाहिता की मां और उसकी ताई ने वहां से निकलने का प्रयास किया। अविवाहिता नवजात बच्चे को अस्पताल परिसर के किनारे ही फेंक कर जाने लगी कि तभी अस्पताल में तैनात एएनएम के पति पूरन बिष्ट की नजर बच्चे पर पड़ गई। तो उन्होंने हल्ला मचाकर सबको बुला लिया। जिसके बाद चिकित्सकों को सूचना दी गई। बच्चे का तुरंत उपचार किया गया,फिलहाल बच्चा स्वस्थ है।प्रसूता का भी उपचार किया जा रहा है। पुलिस को भी तुंरत सूचना दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज के अनुसार बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा यदि परिजनों ने आनाकानी की तो फिर उनपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।