2,199 total views, 2 views today
नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में रिक्त पड़े जजों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए।
नियुक्ति की मांग-
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में कांग्रेस के सदस्य तथा अन्य अधिवक्ताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में लंबे समय से अधिवक्ता कोटे के तीन जजों की नियुक्ति होनी है। इसी माह एक और जज की सेवानिवृत्ति होनी है। जिसके बाद रिक्त जजों की संख्या चार हो जाएगी। वादकारियों के हित में त्वरित न्याय के लिए जजों की शीघ्र नियुक्ति होनी चाहिए।
यह लोग रहें मौजूद-
इस संबंध में उन्होंने लॉ विवि पर त्वरित कवायद करने की मांग की है। इस मौके पर आरपी सिंह, पंकज गोस्वामी, कमलेश तिवारी, सिंह शक्ति आदि मौजूद रहे।
.
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत