3,324 total views, 18 views today
पहाड़ों में गुलदार का खौफ बना हुआ है । कुछ दिन पहले ही गुलदार ने ज्योलीकोट में 2 साल की छोटी बच्ची को अपना निवाला बना लिया । अब गुलदार ने एक महिला पर हमला बोल दिया ।
महिला ने दिखाई बहादुरी
ज्योलीकोट क्षेत्र के चोपड़ा ग्राम सभा के तो्रकगांव दांगड़ में गुलदार का आतंक बना हुआ है। अब खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया । पर महिला ने हो हल्ला के बाद और दराती दिखाने के बाद गुलदार भाग निकला । वहीँ बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया है । पर अभी भी चार गुलदारों की मौजूदगी बनी हुई है । जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है ।
सतर्कता बनाये रखने की अपील
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चार पिंजरे लगाये गए हैं । वहीँ इलाके में गुलदारों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों से सतर्कता बरतने तथा रात में घरों से बाहर न निकलने की अपील की गयी है ।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार