1,419 total views, 4 views today
ज्योलीकोट में तेंदुए ने आंगन में खेल रही बच्ची पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई जिससे तेंदुआ भाग निकला। हमले में गंभीर रूप से घायल बच्ची को आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वन विभाग की टीम हुई मौके को रवाना
जानकारी के मुताबिक ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव निवासी मुन्ना सिंह जीना की पांच वर्षीय बेटी राखी शाम करीब छह बजे आंगन में खेल रही थी। तभी अचानक तेंदुआ बच्ची पर झपट पड़ा। तेंदुआ देख परिजन और आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई जिससे तेंदुआ भाग निकला। गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन हल्द्वानी कृष्णा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम गांव को रवाना हो गई है।
More Stories
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित
उत्तराखंड: पूर्व कर्मचारी ने कारोबारी से की 20 लाख रुपये की मांग,जानें पूरा मामला
अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर दृश्यकला संकाय के सभागार में व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन