नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामनगर बस अड्डे पर काशीपुर डिपो के परिचालक के रूप में तैनात पीआरडी जवान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
रामनगर डिपो में तैनात कर्मचारियों पर गाली गलौच का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की है। पीआरडी जवान सतपाल सिंह ने बताया कि वह काशीपुर डिपो की बस संख्या यूके-07पीए- 4261 में परिचालक है। दस मई को वह दोपहर 2:45 बजे रामनगर से दिल्ली की सवारी भर रहा था। तभी रामनगर डिपो के परिचालक ने छह मिनट में जाने को कहा। इस बीच रामनगर डिपो में तैनात दो कर्मचारी आए और अभद्रता करने लगे और मारपीट भी की। इस मामले में वरिष्ठ केंद्र प्रभारी काशीपुर को लिखित शिकायत की है।
हो रहीं जांच
जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रहीं हैं।