नैनीताल: भाई दूज की खुशियां बदली मातम में, खौलते पानी की बाल्टी में गिरने से मासूम की मौत

नैनीताल से एक बहुत दुखद घटना सामने आयी है । भाई दूज के दिन  एक मासूम गर्म खौलते पानी की बाल्टी में गिर गया । और मासूम बच्चे की मृत्यु हो गयी । इसके बाद से परिजन में कोहराम मचा हुआ है ।

ऐसे हुआ हादसा

मेडिकल कॉलेज में अटेंडेंट के पद पर तैनात देवेंद्र भट्ट की पत्नी भावना भट्ट शनिवार की सुबह अपने छोटे बच्चे राहुल को नहलाने के लिए ले गयी तभी बाथरूम में रखी हुई बाल्टी में रखे खौलते पानी में मासूम गिर गया । और बच्चे का नाभि के नीचे का हिस्सा पूरा झुलस गया । गंभीर हालत में परिजन उसको प्राइवेट अस्पताल लेकर गए । जहाँ से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया । इधर  परिजन बच्चे को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे ।  हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे एसटीएच रेफर कर दिया। एसटीएच पहुंचते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

बुरी तरह से टूटा परिवार

भाई दूज के मौके पर हुए इस हादसे से मासूम राहुल के परिजन बुरी तरह से टूट चुके हैं । वहीँ राहुल की दो बड़ी बहनें भी सदमे में हैं ।  वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि बच्चा मृत अवस्था में ही एसटीएच लाया गया था।