March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: सड़क हादसे में युवक की हुई मौत, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 1,087 total views,  4 views today

नैनीताल: बीते दिनों डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बीती 18 नवंबर को हरेंद्र सिंह अपनी बाइक संख्या यूके 04एएफ-1562 से हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रहे थे। इस दौरान गेठिया खूपी क्षेत्र के पास भवाली की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई नरेंद्र सिंह ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।