1,087 total views, 4 views today
नैनीताल: बीते दिनों डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बीती 18 नवंबर को हरेंद्र सिंह अपनी बाइक संख्या यूके 04एएफ-1562 से हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रहे थे। इस दौरान गेठिया खूपी क्षेत्र के पास भवाली की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई नरेंद्र सिंह ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)