March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: तमंचे की नोंक पर एलआईयू दरोगा से बाइक लूटकर फरार हुए बदमाश, तलाश जारी

 828 total views,  4 views today

उधमसिंह नगर: सराफा दुकान में लूट में विफल रहने पर बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर एलआईयू दारोगा की बाइक लूट ली। इस खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें जुटी हुई हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक नरेश वर्मा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी की घर में ही महालक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दुकान में उनकी पत्नी नेहा वर्मा बैठी थी। गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे दुकान में दो लोग आए। एक ने बुर्का पहन रखा था, दूसरा बिना बुर्के के था। उन्होंने नेहा से कहा आपके पति नरेश वर्मा ने हमें यहां भेजा है, हमें अंगूठी देखनी है। नेहा ने सोने की अंगूठी से भरा डब्बा बाहर निकाला और उसमें से अंगूठी दिखाने लगीं। इस बीच बदमाशों ने तमंचा निकालकर सोने की अंगूठी से भरा डब्बा छीनने की कोशिश की, लेकिन नेहा की बेटी पीहू वर्मा ने शोर मचा दिया। जिससे मौके पर भीड़ लगनी शुरू हो गई। भीड़ को बढ़ता देख बदमाश आनन-फानन में अपनी बाइक वहीं छोड़ पैदल भाग निकले। इस दौरान आईटीआई थाने से काशीपुर कोतवाली जा रहे एलआईयू दारोगा रमेश चंद्र शर्मा को तमंचा दिखाकर दोनों बदमाशों ने बाइक लूट ली और मौके से फरार हो गए।

बदमाशों की तलाश जारी

पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एलआईयू दारोगा ने दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एलआईयू दारोगा रमेश चंद्र शर्मा ने आईटीआई थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह आईटीआई कोतवाली जा रहे थे। इस बीच दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया और बाइक लेकर फरार हो गए। आरोपियों की तलाश में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी की अगुवाई में एसओजी व थाने की पुलिस को लगाया गया है।