2,719 total views, 2 views today
राष्ट्रीय महिला आयोग ने देशभर में स्नातक और स्नात्कोत्तर छात्राओं के लिए क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम शुरू किए हैं। आयोग, छात्राओं को नौकरी के लिए तैयार करने के वास्ते केन्द्रीय और राज्य सरकारों के सहयोग से व्यक्तित्व क्षमता निर्माण, पेशेवर कौशल, डिजिटल सक्षरता और सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल के बारे में सत्र आयोजित कर रहा है।
पहला कार्यक्रम हरियाणा के केन्द्रीय विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया
आयोग ने आज पहला कार्यक्रम हरियाणा के केन्द्रीय विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया। इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि हर क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं की आवश्यकता है और इस प्रकार के सत्र उन्हें अच्छे नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार करेंगे।
रोजगार के हर स्तर पर सहायता मिलेगी
सुश्री शर्मा ने कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को रोजगार के हर स्तर पर सहायता मिलेगी। इनमें उन्हें रिज्यूम तैयार करने, साक्षात्कार में भाग लेने और सब प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन