4,015 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चंपावत जिले के एसडीएम सदर अनिल चन्याल का पता चल गया है।
स्वास्थ्य खराब होने के कारण इलाज के लिए गए थे शिमला-
दो दिन से लापता चल रहे उत्तराखंड में चंपावत जिले के एसडीएम सदर के संबंध में पुलिस को जानकारी मिल गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एसडीएम से बात हो गई है। वे शिमला में हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे इलाज के लिए आकस्मिक रूप से चले गए थे।
10 सितंबर से नहीं थी कोई जानकारी-
इस संबंध में मामले के जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह एसडीएम की लोकेशन ट्रेस की गई थी। जिससे उनकी लोकेशन शिमला में मिली थी। इसके बाद उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया गया। वहीं एसडीएम सदर अनिल चन्याल 10 सितंबर को पंत जयंती के कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन उसी दिन दोपहर बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 10 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार अवकाश होने से कार्यालय भी बंद थे। इसलिए अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि वे यहां से कब और कहां गए। चन्याल चंपावत में सितंबर 2021 से तैनात हैं।
More Stories
नैनीताल: खाई में गिरा पिकप, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
गणतंत्र दिवस परेड में इस राज्य की झांकी ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान, देखें
अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि