March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सेनेगल के राष्ट्रपति ने भारत और सेनेगल के बीच संबंधों को और मजबूत करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की

 1,078 total views,  2 views today

सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सल ने भारत और सेनेगल के बीच संबंधों को और मजबूत करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है। उन्होंने यह विचार विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की सेनेगल में उनसे हुई मुलाकात के दौरान व्‍यक्‍त किए। अपनी सेनेगल यात्रा के दौरान श्री मुरलीधरन ने सेनेगल के विदेश मंत्री एसाता टाल सल के साथ तीसरी भारत-सेनेगल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की।

एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया

दोनों नेताओं ने भारत और सेनेगल के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।