1,078 total views, 2 views today
सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सल ने भारत और सेनेगल के बीच संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने यह विचार विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की सेनेगल में उनसे हुई मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। अपनी सेनेगल यात्रा के दौरान श्री मुरलीधरन ने सेनेगल के विदेश मंत्री एसाता टाल सल के साथ तीसरी भारत-सेनेगल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की।
एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया
दोनों नेताओं ने भारत और सेनेगल के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)