2,300 total views, 2 views today
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर क्रूज रेव पार्टी में आर्यन खान के पकड़े जाने के बाद अभिनेता शाहरुख खान पर निशाना साधा है।
खाते यहां है मदद पाकिस्तान की करते हैं
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ये वो लोग हैं जो भारत में खुद को असुरक्षित बताते हैं। ये खाते यहां हैं और मदद पाकिस्तान में करते हैं।जिसके पास पैसे की अति हो जाती है और ये उसे अच्छे कामों में खर्च नहीं करते, उनकी संतानें इसी प्रकार से काम करती हैं। उन्होंने आगे कहा ये वो लोग हैं, जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड का ग्लेमरस जीवन ही अपनाया है, लेकिन धरातल के जीवन से उनका कोई नाता नहीं होता।जिसका कोई लक्ष्य नहीं होता वह भटकता है। धरातल पर जो जीवन होता है उसको ये लोग स्वीकार नहीं कर पाते, इसलिए इन चीजों का सहारा इन्हें लेना पड़ता है।
More Stories
हल्द्वानी अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल दी राहत
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
NEP में नए नियम, अब 10वीं कक्षा के छात्रों की नहीं होगी बोर्ड परीक्षा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर