दुकानदार ने बच्ची पर जताया चोरी का शक, हाथ-पैर बांधकर कर दी पिटाई, विडियो वायरल

उत्तर प्रदेश से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर यूपी के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर से सामने आई है। जहां एक
दुकानदार ने चोरी के शक में बच्ची की पिटाई कर दी।

जाने पूरा मामला-

मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार को शक था कि सात साल की बच्ची ने उसकी दुकान के गल्ले से नगदी चोरी की है। जिस पर उसने बच्ची के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की। भीड़ के सामने भी दुकानदार ने बच्ची को काफी प्रताड़ित किया।इस पूरे घटना की किसी ने विडियो बना दी और सोशल मीडिया में डाल दी । जिसका विडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद इस मामले में उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया। वही पुलिस ने विडियो के आधार पर दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।