देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित रोगियों की संख्‍या हुई 100 से ज्यादा, सबसे अधिक संक्रमित मरीज यहां पाये गये

सरकार ने बताया है कि देश के 11 राज्‍यों में अभी तक ओमीक्रोन के 101 मरीज सामने आए हैं। नई दिल्‍ली में  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि नए वैरियंट ओमीक्रोन के सबसे अधिक संक्रमित मरीज महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली और राजस्‍थान में पाये गए हैं।

यहां आये इतने केस

अगर हम देश के कोविड ओमिक्रॉन केसेस की परिस्थिति को देखें तो हम पाते हैं कि 11 स्टेट में केवल 101 ओमिक्रॉन केसेस अब तक डिटेक्ट हुए हैं। इस संख्या में ऑन ए डेलीवेसिस देश में ट्रैक किया जाता है। महाराष्ट्र में 32 केस, दिल्ली में 22 केस, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना ऐसे करते हुए करीब 11 स्टेट्स में 101 केस अब तक नोट किए जा चुके हैं।

ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका में डेल्‍टा वैरियंट की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका में डेल्‍टा वैरियंट की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है। उन्‍होंने बताया कि ब्रिटेन, डेनमार्क, नॉर्वे और दक्षिणी अफ्रीका में ओमीक्रोन के रोगी तेजी से बढ रहे हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्‍टर बलराम भार्गव ने कहा कि ओमीक्रोन वैरियंट यूरोप और विश्‍व के अधिकांश भागों में तेजी से फैल रहा है। डॉक्‍टर भार्गव ने कहा कि इसे देखते हुए अनावश्‍यक यात्राओं से बचना चाहिए।

भारत में आने वाले यात्रियों पर निगरानी

नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्‍टर वी के पॉल ने कहा कि भारत सरकार ने ओमीक्रोन का फैलाव रोकने के लिए देश में आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई है और निगरानी रखी जा रही है।