3,614 total views, 2 views today
टोक़्यो ओलंपिक से जुड़ी अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। वह करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी हैं।
49 किलोग्राम भार में जीता पदक-
भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्राम भार में यह पदक जीता है। यह भारत के लिए बेहद गर्व का पल है। उनकी इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी है।
ओलंपिक में सिल्वर मेडल लाने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी मीराबाई चानू-
ओलंपिक में वेटलिफ़्टिंग में सिल्वर मेडल लाने वाली पहली भारतीय एथलीट मीराबाई चानू बन गई है। जिसके बाद यह भारतीय वेटलिफ्टिंग इतिहास में ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले भारत ने सिडनी ओलंपिक (2000) में वेटलिफ्टिंग में पदक जीता था। यह पदक कर्णम मल्लेश्वरी ने दिलाया था।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
जाॅब अलर्ट: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, दो दिन बाद है लास्ट तिथि, जल्द करें आवेदन