उत्तराखण्ड: नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने अपने भाई व भाभी पर लगाया माँ की हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत वीर कुंवर सिंह निवासी तल्लीताल, नैनीताल ने अपने सगे भाई व भाभी पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार अधिवक्ता ने बताया कि उत्तरप्रदेश में उनकी माँ के नाम करोड़ों की संपत्ति है। जिस पर उनका सगा भाई अमर सिंह उस संपत्ति को अपने नाम करवाने के लिए माँ पर दबाव डाल रहा था। जिसके चलते वह माँ अपने साथ देहरादून ले गया। उनकी माँ दिल की मरीज थी। उनकी दवाईयां भी चल रही थी, लेकिन भैय्या और भाभी माँ को समय पर दवाईयां भी नहीं देते थे, जिसके बाद उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। जब उन्हें 10 जून को मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तो उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ रही थी। जहां 16 जून को उनकी मौत हो गई। अधिवक्ता ने बताया कि जब वह माँ से मिलने गए तो उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया। यहां तक कि माँ के हाथों में घाव के निशान भी थे।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया-

जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर दोनों पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।