March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: दिवाली के बाद प्रदेश की राजधानी में तेज़ी से बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर, जानिये कैसे होगा इस समस्या का समाधान

 1,246 total views,  2 views today

हाल ही में देशभर में दिवाली का त्यौहार बड़े ही जोर शोर और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। ज़ाहिर है कि लोगों ने जमकर आतिशबाज़ी भी की। लेकिन दीवाली में की गयी आतिशबाज़ी का असर अब तक देश के बड़े शहरों में देखा जा सकता है।
दिवाली के बाद देहरादून में बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर
देश के बड़े शहरों में शुमार प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी दिवाली के कई दिनों के बाद भी वायु प्रदूषण के स्तर में कोई भी गिरावट नहीं दिखायी दी है। दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसकी वजह से देहरादून में भी सांस लेने में परेशानी हो रही है। डॉक्टरों के मुताबिक हवा में मौजूद यह खतरनाक तत्व हानिकारक हैं जो विशेषकर सांस संबंधित समस्याओं वाले मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का उत्तराखंड पर भी असर

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी में वायु स्तर में मौजूद खतरनाक तत्वों का स्तर संकट वाला बना हुआ है। दीपावली के उपरांत सामान्य तौर पर वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। इसके अलावा दिल्ली में खराब हुई हवा की वजह से उत्तराखंड पर भी असर पड़ने का खतरा सामने आ रहा है। अगर ऐसा हुआ तो लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अभी एयर पोल्यूशन API के अनुसार दून में ओथ्री AQI 86 बना हुआ है, जो संतोषजनक है और हवा में 65 फीसदी नमी भी बनी हुई है जिसका समाधान करना प्रशासन के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।

प्रशासन से उचित कदम उठाये जाने की उम्मीद

जहाँ उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में फैल रहे वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए सरकार को प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है वहीँ इसी तरह की कार्यवाही की उम्मीद प्रदेश सरकार से भी की जा रही है कि प्रभावित इलाकों का प्रदूषण स्तर कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उचित कदम उठाये जाएंगे।