पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात ही जनपद चमोली को नशा मुक्त बनाना अपनी प्राथमिकता बताया गया था एवम उक्त सम्बन्ध में अधीनस्थों को अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू कडे दिशा-निर्देश दिये गये।
उम्र-65 वर्ष को 01.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में दिनांक 24.12.2021 को क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में एवम प्रभारी एसओजी/एडीटीएफ निरीक्षक श्री मनोज नेगी के नेतृत्व में एसओजी चमोली एवं थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते चौकी मेहलचौरी, थाना गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत गश्त एवं वाहन चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त केशर सिंह पुत्र लच्छम सिंह, निवासी ग्राम-वजियाणी, पो0-रोहिडा ब्लाक गैरसैंण, जिला चमोली, उम्र-65 वर्ष को 01.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैंण पर मु0अ0सं0- 34/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
03 मुकदमें पहले भी दर्ज हैं
गिरफ्तार अभियुक्त केशर सिंह के विरूद्ध थाना गैरसैंण पर आबकारी अधि0 से सम्बन्धित 03 मुकदमें पहले भी दर्ज हैं। बरामद माल की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये आंकी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस टीम:-
निरीक्षक श्री मनोज नेगी(प्रभारी SOG/ADTF),
का0 अंकित पोखरियाल (SOG),का0 महेन्द्र रावत (SOG), का0 रविकान्त आर्य (SOG),का0 सोबन सिंह (थाना गैरसैंण) शामिल रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: उपपा ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप
अल्मोड़ा: डाॅ. शमशेर सिंह बिष्ट की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को किया याद, प्राकृतिक आपदा पर कहीं यह बात
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा: विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता हवालबाग की हुई आठवीं वार्षिक आम सभा, 2022-2023 में अर्जित किया इतना लाभ