October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ के मयंक ने बाॅलीवुड फिल्म ‘अतरंगी रे’ में प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान के साथ गाया गाना, जाने


आज उत्तराखंड के युवा देश विदेश में खुब नाम कमा रहे हैं और देवभूमि उत्तराखंड का नाम रौशन कर रहे हैं। वही पिथौरागढ के मयंक कापड़ी ने बालीवुड की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान के साथ गाना गाया है।

जनपद के लोगों ने दी शुभकामनाएं-

बालीवुड की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में मयंक कापड़ी ने’ तूफां सी कुड़ी’ गाने में अपनी आवाज दी है। मयंक हाल ही में मुंबई में हुए फिल्म के आडियो लांच का हिस्सा भी थे। लांच में रहमान के साथ फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय, अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री सारा अली खान, टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। मयंक की इस उपलब्धि पर सीमांत जनपद के लोगों ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

error: Content is protected !!