March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, आप की सरकार बनी तो बनेंगे 6 नए जिले

काशीपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को काशीपुर पहुंचकर रामनगर रोड स्थित एक होटल में महिला संवाद किया। इस दौरान उन्होंने काशीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में आप की सरकार आने पर छह नए जिले बनाने की घोषणा की।

बड़े नेताओं को भी दिल्ली में इलाज के लिए जाना पड़ता है

जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्रों का ऐसा हाल बना रखा है कि यहां बड़े नेताओं को भी दिल्ली में इलाज के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बिना नाम लिए कहा कि कोविड काल में यह हाल था कि उत्तराखंड में काेई अस्पताल नहीं था जहां उनका इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी घोषणाएं भाजपा और कांग्रेस के नेताओं जैसे नहीं हैं। अगर मैं इन घोषणाओं को पूरी न करूं तो मेरे ऊपर केस कर देना।

यह होंगे छह नए जिले

अरविंद केजरीवाल ने लंबे समय से काशीपुर सहित प्रदेश में छह जिले बनाने की मांग को अपने एजेंडे में शामिल करते हुए कहा कि काशीपुर सहित छह नए जिले सरकार बनने के एक माह के भीतर बनाए जाएंगे। यह जिले काशीपुर,रानीखेत, डीडीहाट, रुड़की, कोटद्वार व यमुनोत्री होंगे।