3,851 total views, 2 views today
पिथौरागढ़ : गंगोलीहाट से बटकातोली चौनाला जा रही बाइक चौनाला से लगभग एक किमी पीछे बाइक अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरी । बाइक में भाई – बहन सवार थे । बाइक चालक की उसी समय घटनास्थल पर मौत हो गयी । पीछे बैठी हुई बहन, बाइक से छटक जाने से घायल हो गयी ।
शनिवार को दोनों भाई बहन अपने घर जा रहे थे
दोनो भाई- बहन गंगोलीहाट में अपने मामा के साथ रह कर पढ़ते थे। शनिवार को दोनों भाई – बहन बाइक से अपने घर बटकातोली चौनाला जा रहे थे । गांव से लगभग एक किमी दूर बाइक अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी । बाइक में पीछे बैठी 21 वर्षीय भावना खाई में छटक कर घायल हो गई और बाइक चला रहा 19 वर्षीय करन सिंह बाइक के साथ गहरी खाई में गिर गया । तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से करन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही गंगोलीहाट से थानाध्यक्ष विशन लाल, एसआइ मोहन सिंह, जवान नरेंद्र देऊपा, संजू राम, भगवत मेहरा, नीरज चंद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल भावना को खाई से निकाल कर उपचार के लिए गंगोलीहाट भेजा। बाद में खाई में उतर कर ग्रामीणों के सहयोग से मृतक करन सिंह के शव को सड़क तक पहुंचाया गया । आज रविवार को मृतक का सीएचसी में पोस्टमार्टम किया जाएगा । इंटर में पढ़ने वाले छात्र की मृत्यु से घर में कोहराम मचा हुआ है ।
More Stories
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान