उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आईं है । आज शाम तक चंपावत उपचुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे । फिलहाल सीएम धामी अभी भारी मातों के साथ आगे चल रहे हैं ।

छठे राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 21500 वोट से आगे
छठे राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 21500 वोट से आगे चल रहे हैं । सातवें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल 1273, भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को 25219
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 232, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 221 और नोटा को 160 मत प्राप्त हुए।
आठवां चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल 1575,भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को 29939
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 268, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 246
और नोटा को 191 मत प्राप्त हुए। आठवें राउंड में सीएम धामी करीब 28 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं 11वें राउंड में सीएम धामी को करीब 46 हजार की बढ़त मिली है ।