March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड : लखनऊ पहुंचकर सीएम धामी का हुआ भव्य स्वागत

 930 total views,  4 views today

बुधवार की देर सायं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे। लखनऊ विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय सभागार में मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया। एल्युमिनी की निदेशक निशी पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री धामी को बुके देकर उनका स्वागत किया।

उनके लिए सौभाग्य की बात है

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि लविवि के मालवीय सभागार में सम्मेलन कार्यक्रम में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यहां आकर गुरुजनों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि वे साथियों द्वारा मिले स्नेह तथा स्वागत से अभिभूत हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि यह विशेष अवसर है जब हम अपने बीच के सहयोगी का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री धामी ने एक आदर्श स्थापित किया कि संघर्ष, संस्कार और सहनशीलता से कैसे इस ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है।

प्रदेशवासियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्रवासी प्रदेशवासियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

रीति रिवाजों को जीवन्तता प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, लोक संगीत, लोक नृत्य, धार्मिक पौराणिक सामाजिक रीति रिवाजों को जीवन्तता प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों से उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखण्ड के विकास में भी सहयोगी बनने की अपेक्षा की, साथ ही अपनी जन्म भूमि से जुड़ाव रखने की अपील की।