1,263 total views, 2 views today
पिथौरागढ़; पिछले पांच दिनों से लापता बेड़ा गांव निवासी युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
यह है पूरा मामला
बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने एक शव बेड़ा गाड़ में देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त बेड़ा गांव निवासी गौरव उपाध्याय पुत्र स्व. प्रकाश चंद्र उपाध्याय के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि गौरव उपाध्याय के परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार