देहरादून: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह में हुई थी मुलाकात
नेहरू कालोनी थाने क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की वर्ष 2018 में एक विवाह समारोह के दौरान उसकी मुलाकात जमशेद मलिक निवासी खेड़ा, रुड़की से हुई। धीरे-धीरे उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। जिसके बाद आरोपित ने युवती से शादी करने की बात कही। दिसंबर 2018 को आरोपित युवती से मिलने के लिए देहरादून आया और चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया। बेहोशी की हालत में आरोपित ने उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपित ने युवती को बदनाम करने की धमकी देता रहा और अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक जमशेद मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।