उत्तराखंड: खेत से मिट्टी उठाने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर कर दी पिटाई


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां कुछ लोगों ने खेत से मिट्टी उठाने का आरोप लगाते घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर दी। यह मामला नानकमत्ता से सामने आया है।

घर में घूसकर की मारपीट-

जानकारी के अनुसार विमला कौर ने पुलिस को बताया कि उसके घर में ग्राम बिचुवा निवासी मान सिंह राणा पुत्र बाबू सिंह राणा, दयाल सिंह राणा उर्फ पप्पू, चंदर सिंह राणा, विनोद राणा, त्रिलोक राणा पुत्र बाबू सिंह राणा, मनोज सिंह राणा पुत्र दयाल सिह तथा भरत सिंह राणा पुत्र सुखदेव सिंह और अन्य पांच लोग घूस गए और उसके परिवार के साथ मारपीट और गालीगलौज की। यहां तक की धारदार हथियार से ससुर को गंभीर घायल कर दिया। सास पर भी हमला किया।

मुकदमा कायम किया-

जिस पर पुलिस ने विमला कौर पत्नी बलविंदर सिंह ग्राम बिचुवा भूड़ की तहरीर पर मुकदमा कायम किया है।