उत्तराखंड: 10वीं और 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों की परीक्षा इस दिन से होगी प्रारम्भ

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) के 10वीं और 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर से होगा । परीक्षाएं अपने ही स्कूल में आयोजित की जाएगी ।

स्कूल के प्रधानाचार्य ही केंद्र व्यवस्थापक होंगे

बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई को 9वीं और 11वीं के अंकों के आधार पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था। अपने परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्रों को फिर से एक मौका दिया गया है । परीक्षा तिथि 22 से 28 अक्तूबर तक घोषित की गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक रहेंगे
जिस स्कूल के छात्र ने परीक्षा दोबारा देने का निर्णय लिया है, उसके लिए उसी स्कूल में बोर्ड परीक्षा कराने की व्यवस्था है। बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य ही केंद्र व्यवस्थापक होंगे ।  जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर दो बाहरी शिक्षकों की स्कूल में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी लगाने के आदेश दिए गए हैं।

अल्मोड़ा से 2 छात्र

अल्मोड़ा से 12वीं के 2 छात्र, वहीँ हरिद्वार से 10वीं के 2 छात्र, नैनीताल से 10वीं और 12वीं का 1-1 छात्र और ऊधमसिंह नगर से 12वीं के 2 छात्रों ने परीक्षा दोबारा से देने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा तिथि 22 से 28 अक्तूबर तक घोषित की गई है।