उत्तराखंड: ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत उत्तराखंड अलर्ट मोड पर, पुलिस विभाग में नए पदों का सृजन करते हुए भर्तियों को लेकर मुख्य सचिव ने दिए यह निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पुलिस टीम लगातार अलर्ट मोड पर है। ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत उत्तराखंड अलर्ट मोड पर है।

पुलिस अलर्ट मोड पर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके दृष्टिगत हवाई संचार की दृष्टि से अहम राज्य के एयरपोर्ट व हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है। इस संबंध में यह निर्देश मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए हैं। उन्होंने हेलीपैड की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग में नए पदों का सृजन करते हुए इनमें भर्तियां करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के सभी बांधों का फिर से सुरक्षा आडिट करने को भी कहा है। उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा चेकिंग अभियान भी जारी है।