उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम आ रहें तीर्थयात्रियों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। इसी बीच विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम से जुड़ी खबर सामने आई है।

तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ धाम आ रहें तीर्थयात्रियों के लिए यह राहत की खबर है। अब केदारपुरी में 30 हजार तीर्थयात्री एक साथ ठहर सकेंगे। इसकी व्यवस्था राज्य सरकार, जिला प्रशासन, गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN), स्थानीय युवाओं और पुलिस बल के संयुक्त प्रयासों से हुई है। ऐसे में श्रद्धालुओं को असुविधा की दिक्कतें नहीं होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक गढ़वाल मंडल विकास निगम और निजी टेंट ऑपरेटरों के सहयोग से अब तक केदारनाथ में 2,295 टेंट लगाए जा चुके हैं, जिनमें 8,000 यात्रियों के ठहरने की क्षमता है। इसके साथ ही GMVN ने लगभग 1,000 और टेंट लगाने की योजना बनाई है।

सुविधाओं के अनुसार किराया तय

हार्स पुलिंग के पास और बेस कैंप क्षेत्र में एक टेंट का किराया 1,000 रुपये है‌।
GMVN द्वारा लगाए गए टेंट का किराया 500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
निजी टेंट ऑपरेटरों के टेंट की कीमतें 800 से 8,400 रुपये तक हैं।