कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है प्रदेश में कोरोना से भयावह स्थिति बनी हुई है पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के बाद मृत्यु के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। लेकिन बीते कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, आइये जानते हैं, आज उत्तराखंड में क्या रही कारोना स्थिति ?
आज कोरोना से 16 लोगो की मृत्यु
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के आज कुल 619 केस दर्ज किये गए । वहीँ आज कोरोना से 16 लोगो की मृत्यु हुई, और अब तक पूरे राज्य में 6664 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
पुरे प्रदेश में अब तक, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 333578 हो गया है अब तक कोरोना की जंग में 303659 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं । अब पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17305 हो गयी हैं । आज 2531 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
सबसे अधिक केस मिले ..
सबसे अधिक केस आज देहरादून में आये जहाँ कोरोना के 127 केस मिले । वहीँ दूसरे स्थान पर हरिद्वार रहा, जहाँ आज कोरोना के 98 नये केस आये और नैनीताल में 83 नए केस मिले ।
सबसे कम कोरोना केस …
चंपावत में आज कोरोना के 07 नए केस आये तो वहीँ बागेश्वर में 09 नए केस आये ।
अन्य जिलों में कोरोना का हाल
अल्मोड़ा 47, चमोली 42 , टिहरी गढ़वाल 29, पिथौरागढ़ 20, पौड़ी गढ़वाल 23 , उधम सिंह नगर 31, उत्तरकाशी 22, रुद्रप्रयाग 10 मामले पॉजिटिव आये।