उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने दी थी तहरीर-
बीते गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें बताया गया कि बीती 20 अप्रैल को वह और उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान उनकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री घर में अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक विनय पुत्र विश्वजीत उनके अनुपस्थिति में घर में घुस गया और नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी वहां आ गए। जिसके चलते वह मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।
कोर्ट में पेश करने की तैयारी-
शुक्रवार की सुबह जांच अधिकारी एसआई रूबी मौर्य ने गांव के पास से ही आरोपी युवक विनय पुत्र विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उसका चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।