उत्तराखंड: प्रदेश में खुलेंगे 11 नये डिग्री कॉलेज, युवाओं को मिलेगा फायदा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ प्रदेश में जल्द नए डिग्री कॉलेज खोलने की तैयारी है।

खुलेंगे नए 11 महाविद्यालय-

जिसमें यह बात सामने आ रही है कि निदेशालय स्तर से शासन को अब 11 नए महाविद्यालयों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके बाद इनके निर्माण से प्रदेश के हजारों युवाओं को लाभ मिलेगा।

यहां खोले जाएंगे कॉलेज-

क्षेत्र जिला
✓ हल्द्वानी बनभूलपुरा नैनीताल
✓ हल्द्वानी लामाचौड़ नैनीताल
✓ कनालीछीना पिथौरागढ़
✓ मूनाकोट बड़ाबे पिथौरागढ़
✓ काफलीगैर बागेश्वर
✓ बालावाल देहरादून
✓ बाराकोट चंपावत
✓ बहादरपुर जट हरिद्वार
✓ मंगलौर सीकर हरिद्वार
✓ सत्यों सकलाना टिहरी गढ़वाल
✓ तेगड़ बडियारगढ़ टिहरी गढ़वाल